अम्बाला, 18 मार्च-हरियाणा सरकार ने कल अपना बजट पेश किया है.जिसमें हर वर्ग को लेकर कई घोषणाएं की गई है. इन घोषणाओं को लेकर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस बारे में जब लोगों से बात की गई तो सभी ने अपनी अलग अलग राय रखी है.कॉलेज प्रिंसिपल की माने तो ये बजट हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक है, शिक्षा क्षेत्र में बहुत कुछ विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, खास तौर पर महिला छात्रों को छात्रवृति का प्रावधान दिया जा रहा है, इसके साथ ही महिलाओं के लिए चलाई गई लाडो लक्ष्मी योजना का भी उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। वही छात्राओं का कहना है कि सबसे ज्यादा पढ़ने में जो दिक्कत आती है वो सिर्फ खर्च की होती है और इस योजनाओं से उनका खर्च आसानी से उठ सकेगा। वही शिक्षिकाओं का कहना है कि इस बजट से उन्हें कई उम्मीदें थी और वे सभी उम्मीदें पूरी हो गई है। लेकिन जितना अच्छी ये योजनाएं है उनका लाभ तभी मिलेगा जब इन सब पर इंप्लीमेंट सही ढंग से किया जाएगा।