हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)- हरियाणा के बिज़ली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी की 28 जनवरी को जींद में होने वाली रैली पर चुटकी लेते हुए कहा मैं आप पार्टी को सिरियस नही लेता । उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मैं बीजेपी की स्पॉट करूँगा । लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी ऑफर करेगी तो जरूर लडूंगा ।
बीजेपी ने मौका दिया तो लड़ूँगा लोकसभा चुनाव
जिंद में आयोजित पत्रकारवार्ता में रणजीत चौटाला ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को सिरियस नही लेता उनका दिल्ली से बाहर कही कुछ नही है । चुनाव तो उन्होंने छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, गुजरात में भी लड़ा था , लेकिन सीट तो कही आयी नही । चुनाव कोई भी लड़ सकता है उनका अधिकार है । लेकिन वोट तो जनता ने देने है चुनाव तो लोग राष्ट्रपति का भी लड़ते है ।रणजीत चौटाला के अगले चुनाव लड़ने के बारे कहा मैं चुनाव में बीजेपी की स्पॉट करूँगा ,अगर पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं । हरियाणा में बिज़ली कर्मचारियों की कमी पर बोलते हुए कहा कि पूरे देश मे हरियाणा दूसरे नंबर पर है, कर्नाटक के बाद हरियाणा का नम्बर है ।