सोनीपत, 09 दिसंबर— सोनीपत के गोहाना रोड स्थित सुभाष स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि के रूप में विधायक निखिल मदान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हवन में आहुति डालकर की। विधायक ने किसानों पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एसपी दे रही है और पंजाब के किसानों से पंजाब सरकार बात करें।
पंजाब के किसान धरने पर बैठे हैं तो पंजाब सरकार करे बात
विधायक ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक होने वाला जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव जनभागीदारी के सहयोग से भव्य एवं गरिमामयी रहेगा। भारतीय सनातन संस्कृति के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से किया गया। इसके बाद विधायक निखिल मदान ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। इस मौके पर किसानों पर बोलते हुए विधायक निखिल मैदान ने कहा कि किसानों के लिए हर तरह का काम हरियाणा सरकार कर रही है, वहीं नायब सिंह सैनी की सरकार ने पहले ही विधायक पास कर दिया था और 24 फसलों पर एमएसपी दिए जा रही है। पंजाब के किसान धरने पर बैठे हैं तो पंजाब सरकार वहां के किसानों से बात करें।यह पंजाब का मुद्दा है और पंजाब की सरकार ही इस मामले में बात करें। हरियाणा सरकार किसानों को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।