Home Hisar कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश के घर के बाहर किसानों ने दिया धरना.....

कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश के घर के बाहर किसानों ने दिया धरना.. रखी ये मांग

7
0
हिसार, 09 दिसंबर- किसान संगठनो ने देश के सभी सांसदो के बाहर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया है। इस दौरान हिसार में सांसद जयप्रकाश के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा के कडे इतंजाम किए गए। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग ने एक पूरी बस पुलिस सुरक्षा में तैनात की। घर के बाहर बैरीगेटस लगाए गए। किसानो ने मांगो को लेकर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।
 किसानो की मांग है कि देश के सांसद  एक बिल बना कर उनकी मांगो को पूरा करेगे। किसान नेता दशरथ अनिल ने कहा कि किसान शाति पूर्ण आंदोलन कर रहे है परंतु सरकार किसानो को रोक रही है. किसान नेताओ ने कहा कि पिछले साल सरकार ने कहा था कि किसानो की मांगो को पूरा किया जाएगा परंतु किसानो की एमएसीपी की मागों को पूरा नही किया गया है। किसानो ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानो की मांगे नही मानी तो देश में पिछले सालों के मुकाबले इस साल बडा आंदोलन होगा।
Previous articleप्रदेश भाजपा सरकार को बने हुए दो महीने.. कम समय में भ्रष्टाचार की सभी हदें की पार – करण दलाल
Next articleजिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ आगाज विधायक निखिल मदान ने की शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here