Home Haryana अंबाला नगर निगम की बजट मीटिंग अब इस तारीख को होगी आयोजित,...

अंबाला नगर निगम की बजट मीटिंग अब इस तारीख को होगी आयोजित, जानिए क्या रही रद्द करने की वजह

104
0

अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला नगर निगम की बजट मीटिंग 31 मार्च को होनी थी जिसे रद्द कर दिया गया है। अब यह मीटिंग 3 अप्रैल को आयोजित होगी। आपको बता दें कि मेयर शक्ति रानी शर्मा की तबियत ठीक ना होना और भाजपा पार्षदों द्वारा मीटिंग पोस्टपोन करने की मांग को इसका कारण बताया जा रहा है।

भाजपा पार्षदों ने कुछ दिन पहले निगम कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी थी कि 31 मार्च को बीजेपी की संगठन मीटिंग है, जिसमें पार्षदों ने शामिल होना है। इसलिए बजट मीटिंग को पोस्टपोन किया जाए। निगम कमिश्नर प्रशांत पवार ने खुद पुष्टि करते हुए बताया कि मेयर शक्ति रानी शर्मा की तबियत ठीक नहीं है, जिसके चलते नगर निगम की बजट मीटिंग अब 31 मार्च की बजाए 3 अप्रैल को होगी। भाजपा पार्षदों ने भी चिट्ठी लिख यही मांग की थी सभी को अब दोबारा आमंत्रण भेजा जाएगा।

Previous articleAPPLE ने लॉन्च किया ऐसा Gadget! न खून निकलेगा, न दर्द होगा…घर पर ही कर सकते हैं ब्लड टेस्ट
Next articleहरियाणा के सरपंचों का ऐलान: BJP-जजपा नेताओं की गांवों में एंट्री बैन, इस तारीख को दिल्ली में दिखाएंगे अपनी ताकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here