हरियाणा (एकता): स्मार्टफोन अब हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। ऐसा शायद ही कोई शख्स होगा जिसके पास स्मार्टफोन डिवाइस ना हो। ऑनलाइन क्लास हो या फिर ऑफिस की मीटिंग, स्मार्टफोन आपके सभी कामों को आसान कर देता है। कई बार हम बिना सारे फीचर को परखे मोबाइल ले तो लेते हैं, लेकिन थोड़े ही समय में हमें परेशानी महसूस होने लग जाती है। इसलिए अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको सोच-समझकर और फीचर देखकर लेना चाहिए। खास बात यह है कि अब मार्कीट में इंफिनिक्स ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Infinix Hot 30i लॉन्च किया है। जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। लोगों को स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात यह लगी कि यह सिंगल चार्ज पर दिनभर चल सकता है।
स्मार्टफोन की कीमत कर देगी हैरान
बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन को कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। Infinix Hot 30i को 8,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के फीचर्स से आपकी नजर ही नहीं हटेगी। दरअसल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट न देकर 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है। जो काफी धमाकेदार है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम व 128GB स्टोरेज है। आप जितनी भी चाहे उतनी फोटो रख सकते हैं। लोगों को यह फोन काफी पसंद आ रहा है। इसकी लुक पर लोग फिदा हो रहे हैं। यह स्मार्टफोन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर हैं। आप इस स्मार्टफोन को 3 अप्रैल 2023 से खरीद सकते हैं। इसी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।
Infinix Hot 30i के जानिए क्या हैं फीचर्स
MediaTek Helio G37 प्रोसेसर
6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले
16GB तक रैम व 128GB स्टोरेज
5000mAh बैटरी
50MP कैमरा