Home Faridabad फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू

11
0
फरीदाबाद, 18 मार्च-फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू हो गई है और मंडी में किसान लगातार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल का कहना है कि मंडी में जो भी रजिस्टर्ड किसान मेरी फसल मेरा ब्यूरो मैं रजिस्टर्ड करवा कर मंडी पहुंच रहे हैं उनकी फसल को खरीदा जा रहा है और इस बार सरकार द्वारा सरसों का जो रेट है वह 5950 प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है.
मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी कमेटी द्वारा में पहुंच रहे तमाम किसानों के गेट पास इत्यादि जैसी व्यवस्था भी की गई है,ताकि किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर मौसम खराब होता है तो उससे भी निपटने के लिए मंडी कमेटी द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। इसके अलावा मंडी में घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर भी नगर निगम को लेटर भेज दिया गया है । मंडी के द्वार पर आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए चौकीदार भी रखा गया है।
Previous articleकुरुक्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..सरस्वती नदी के किनारे से हटाए गए अवैध कब्जे
Next articleकरनाल में हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का बड़ा मामला आया सामने..3 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here