अम्बाला, 24 जनवरी -हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. वहीं उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा पर भी तंज कसा है।
वही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद कर दिया है.बिना टीचर्स के स्कूल चल रहे है जिस पर चुटकी लेते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब क्या पढ़ा रहे है, वे 10 साल मुख्यमंत्री रहे है. उन्होंने क्या किया आज शिक्षा के स्तर को सुधार जा रहा है, अच्छे स्कूल बनाए जा रहे है।वही कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री विज ने कहा कि कुछ लोगों ने कांग्रेसिया राज सीखा हुआ है. काफी लोगों की आदत छुड़वा दी है और बाकियों की भी छुड़वा देगे।