अम्बाला, 24 जनवरी –जिला प्रशासन द्वारा आज अंबाला कैंट SD कॉलेज में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबाला ADC ने शिकात की ! यहां पहुंचने पर मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ! इस मौके पर मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहन किया ! उसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रेड की सलामी ली ! वहीं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसको देख सब मंत्र मुग्ध हो गए ! सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत को संस्कृति को दर्शाया गया.
इस मौके पर बच्चों द्वारा हरियाणवी रागनी के ऊपर डांस किया गया उसके बाद राजस्थानी ड्रेस में भी बच्चों ने राजस्थानी संस्कृति को दर्शाया , सबसे बाद में स्कूली बच्चों द्वारा पंजाबी भांगड़ा भी पाया गया जिससे वाहन बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध ही नहीं हुए बल्कि कार्यक्रम में एक नया जोश भर दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ !