पलवल,24 जनवरी –जिला उपायुक्त ने हथीन उपमंडल में बड़ी कार्रवाई की।उन्होंने लघु सचिवालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। डीसी ने सबसे पहले लघु सचिवालय का दौरा किया, जहां रजिस्ट्री कार्यालय में चल रहे कामकाज की समीक्षा की।
इस दौरान उपायुक्त ने रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेजों की जांच करते हुए निर्देश दिए कि सभी रजिस्ट्रियां निर्धारित समय में पूरी की जाए। साथ ही फाइलों और महत्वपूर्ण कागजात को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान ट्रेजरी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य कार्यालयों का भी दौरा किया गया। सभी विभागों में हाजिरी रजिस्टर और भ्रमण रजिस्टर की बारीकी से जांच की गई। डीसी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और किसी कार्य से बाहर जाने से पहले भ्रमण रजिस्टर में एंट्री करना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण कक्ष, ओपीडी और विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया गया। चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। डीसी ने पूरे सचिवालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अस्पताल परिसर में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जल्द उचित ढंग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसएमओ डॉ. मनीश गर्ग सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।