कुरुक्षेत्र,23 जनवरी-जिला कुरुक्षेत्र की आज 52वीं वर्षगांठ मनाई गई। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वमंत्री सुभाष सुधा ने केक काटकर सभी को कुरुक्षेत्र जिले की 52वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र आज विश्व के मानचित्र में अपनी एक अगल पहचान बनाए हुए है।
कल हाई कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्वमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा थानेसर विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए याचिका दायर करवाई गई थी। जिसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए आज थानेसर विस् की ईवीएम को स्ट्रोंग रूम में ही रखने के आदेश दिए है। पूर्वमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मेरे द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमे उन्होंने थानेसर विधानसभा की जाली वोटों सहित कई आरोपों को लेकर यह याचिका दी गई है। इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में स्थानांतरित की गई है। कल इस मामले में हाई कोर्ट में तारीख भी लगी हुई है। इस मामले के सभी सबूत कोर्ट में भी देंगे।