Home Hisar सर्वोदय भवन में श्री जयनारायण वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज सेवी अन्नु...

सर्वोदय भवन में श्री जयनारायण वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज सेवी अन्नु चीनिया को किया सम्मानित

7
0
हिसार, 09 दिसंबर –  हिसार के सर्वोदय भवन में श्री जयनारायण वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सर्वोदय भवनं सममान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नलवा के भाजपा के विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा शेलेश वर्मा ने  समाज के क्षेत्र में काम करने वाली समाज सेवी अन्नु चीनिया को श्री जयनारायण वर्मा चैरिटेबेल की ट्रस्ट से संमानित किया। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्रे में काम करने वाली समाज सेवी बाला देवी सहित अन्य को समानित किया गया है।
जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा सराहनीय कार्य
पूर्व विधायक जयनारायण वर्मा के कार्यों, जीवन आदर्शों व मूल्यों को सुरक्षित व संरक्षित रखने एवं प्रेरणा हेतु उनकी स्मृति में वर्ष 2007 में श्री जय नारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया। यह ट्रस्ट समाज उत्थान की गतिविधियों, जरूरतमंदों की सहायता व धर्मार्थ गतिविधियों का निरंतर संचालन कर रहा है। इसके साथ-साथ जनहित के कार्यों व जन-जागरण में विशिष्ट भूमिका निभाने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया जाता है।
अब तक पांच हस्तियों को मिला जयनारायण वर्मा सम्मान-रजतपत्र
श्रेष्ठ सामाजिक व रचनात्मक कार्यों के लिए वर्ष 2019 में आर्यनगर गुरुकुल के कुलपति रामस्वरूप शास्त्री, वर्ष 2020 में दयानंद महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, वर्ष 2021 में गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, वर्ष 2022 में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मदन मोहन जुनेजा एवं वर्ष 2023 में समाजसेवी विजय कौशिक को जयनारायण वर्मा सम्मान- रजतपत्र से अलंकृत किया जा चुका है। इसी कड़ी में इस वर्ष अन्नु चीनिया को सम्मानित किया
Previous articleसीडीएलयू में 9 से 11 दिसंबर तक रहेगी गीता महोत्सव की धूम
Next articleगीता के उपदेशों की करनी चाहिए पालना..ये आम आदमी के हित में – विधायक घनश्याम दास अरोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here