09 दिसंबर, यमुनानगर- यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित दशहरा ग्राउंड में आज से 3 दिन के लिए गीता जयंती का कार्यक्रम रखा गया है.आज इसका शुभारंभ यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया. इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी स्कूली बच्चे वह कई नेतागण मौजूद थे. गीता जयंती के इस मेले में कई प्रकार की झांकियां देखने लायक थी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीन बजाना और नगाड़े बजने का कार्यक्रम था. वहीं कार्यक्रम में कई प्रकार के काउंटर लगे हुए थे जो इस मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं. विधायक ने पहुंचकर इस पूरे मेले का दौरा किया और बाद में उन्होंने गीता का संदेश भी दिया कहा कि आज से 3 दिन तक दशहरा ग्राउंड में इस मेले का भव्य आयोजन किया गया है और लोगों को इस मेले में बढ़कर आना चाहिए साथ ही गीता के उपदेशों की पालना करनी चाहिए क्योंकि गीता सार में भगवान कृष्ण ने जो उपदेश दिए हैं वह आम आदमी के हितो को लेकर है विधायक का कहना था कि.गीता एक बार जरूर पढ़नी चाहिए और गीता में लिखो उपदेश का पालन करना चाहिए ताकि हमारे रास्ते में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और हम आगे बढ़ते जाएं