Home Haryana सम्राट स्वामी हरि ओम के बिगड़े बोल…हिंदुओं को बताया सुर..अल्पसंख्यक को...

सम्राट स्वामी हरि ओम के बिगड़े बोल…हिंदुओं को बताया सुर..अल्पसंख्यक को असुर

7
0
9 दिसंबर, कुरुक्षेत्र:- थीम पार्क में यज्ञ सम्राट स्वामी हरि ओम के द्वारा 18 मार्च से 27 मार्च तक 102वा 1008 कुंडिया महायज्ञ किया जाएगा। जिसका आज भूमि पूजन किया गया है। इस भूमि पुजन में यज्ञ सम्राट स्वामी हरि ओम,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा और विधायक पवन खरखोदा शामिल हुए। वही आज जन जागृति यात्रा जो 27 दिसम्बर तक पूरे हरियाणा के सभी जिलों में जाएगी उसको भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया है।सम्राट स्वामी हरि ओम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में संतों का मान सम्मान बड़ा है और इन 10 वर्षों में देश विश्व गुरु की और अगरसर हुआ है.उन्होंने हिंदुओं को सुर बताया तो वही मुस्लिम को असुर  बता.या है।
 जहां अल्पसंख्यक की संख्या ज्यादा..वहां हिंदुओं पर किया गया  अत्याचार 
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हर रोज यज्ञ हर घर यज्ञ अभियान को लेकर जन जागृति यात्रा को आज हरिझंडी देकर रवाना किया गया गए। और 18 मार्च से लेकर 27 मार्च तक होने वाले 1008 कुंडलिया महायज्ञ का थीम पार्क में भूमि पूजन किया गया है।उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म है वह सभी को सम्मान देने वाला धर्म है। लेकिन जिस प्रकार से बांग्लादेश में हुआ है मैं उसकी गौर निंदा भी करता हूं और निवेदन भी करता हूं कि आज तक कभी भी ऐसा नहीं देखने में आया कि हिंदुस्तान में हिंदुओं ने किसी अल्पसंख्यक पर अत्याचार किया हो, लेकिन जहां पर अल्पसंख्यक की संख्या ज्यादा है वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार किया गया है। मीना ने किसानों के दिल्ली कोच के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश किसानों का देश है और किस कहीं भी आ जा सकता है लेकिन किसानों को भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आज महिलाओं को पानीपत की धारा से सौगात देने हरियाणा में आ रहे हैं।
Previous articleट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार महिला को कुचला.. मौके पर हुई मौ.त
Next articleप्रदेश भाजपा सरकार को बने हुए दो महीने.. कम समय में भ्रष्टाचार की सभी हदें की पार – करण दलाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here