Home Haryana प्रदेश भाजपा सरकार को बने हुए दो महीने.. कम समय में...

प्रदेश भाजपा सरकार को बने हुए दो महीने.. कम समय में भ्रष्टाचार की सभी हदें की पार – करण दलाल

5
0
9 दिसंबर, पलवल —हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि कुछ लोग सोहना रोड पर जिला प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर बदनियति से गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की बेशकिमति सरकारी जमीन जोकि 12वीं कक्षा तक लडकियों के स्कूल के लिए प्रस्तावित की गई थी उस पर चार दिवारी करके कब्जा कर कमरे बनाने में लगे हुए है। गैर कानूनी तरीके से काम को अंजाम देने वाले लोग अपने आपको मुख्यमंत्री और मंत्री के आदमी बताते है।
इतना ही नहीं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि इसी तरह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस वे के चौक के निकट गांव कुसलीपुर कोर्ट व लघु सचिवालय के समीप लगती एग्रीकल्चर जमीन जोकि विनोद कुमार आनन्द निवासी प्रसाद नगर, नई दिल्ली की है जिस पर अवैध तरीके से प्रशासन व स्थानीय नेताओं की मिलिभगत से नाजायज प्लाटिंग की जा रही है, जबकि केएमपी एक्सप्रेस-वे के उतार या इसके नजदीक 1 किलोमीटर के दायरे में एग्रीकल्चर जमीन पर किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या मकान बनाना अवैध है। उपरोक्त प्लाटिंग के कारण कोर्ट व लघु सचिवालय की सुन्दरता व स्वरूप खराब होगा और पलवल आने वाली मुलभूत सुविधाओं से वंचित हो जाएगा जिससे यहां के क्षेत्रवासियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
करण  दलाल ने जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि उक्त जमीन पर चल रही अवैध प्लॉटिंग व कब्जे को रोका जाए व गैर-कानूनी कार्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाऐ। दलाल ने कहा कि उनकी इन शिकायतों को ग्रीवेंस में रखा जाए।
Previous articleसम्राट स्वामी हरि ओम के बिगड़े बोल…हिंदुओं को बताया सुर..अल्पसंख्यक को असुर
Next articleकांग्रेसी सांसद जयप्रकाश के घर के बाहर किसानों ने दिया धरना.. रखी ये मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here