9 दिसंबर, यमुनानगर- -यमुनानगर में एक बार फिर लापरवाही की वजह से एक हादसा हो गया। बुढ़िया गांव के पासलकड़ी से बड़े ट्रैक्टर ट्राली ने एक महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौ.त हो गई। फिलहाल बुढ़िया थाना पुलिस चौक पोस्टमार्टम करने में लग गई है।
यमुनानगर में बुढ़िया गांव के पास साइकिल पर सवार होकर महिला ड्यूटी पर जा रही थी कि सामने से आ रहे एक लकड़ी के ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। महिला पूनम की मौके पर ही मौ.त हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक पूनम के परिजन प्रताप सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह वह आज भी साइकिल पर अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। सामने से एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उसके सिर का आधा हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। परिजनों ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में सफाई का काम करती थी और एक महीने पहले ही ड्यूटी शुरू की थी। मृतक पूनम अपने पीछे तीन बच्चों और पति को छोड़ गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने में लग गई है। दूसरी तरफ परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।