Home Faridabad मोहना NH पर धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री… ग्रामीणों का...

मोहना NH पर धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री… ग्रामीणों का खत्म करवाया धरना

21
0
फरीदाबाद,30 अक्टूबर –जेवर एयरपोर्ट के लिए जाने वाले ग्रीन हाईवे पर मोहना गांव में उतार-चढ़ाव के कट की मांग को लेकर पिछले 13 महीने से धरने पर बैठे ग्रामीणों की बड़ी मांग सरकार ने पूरी की है। मोहना के पास हाईवे पर कट देने को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों का धरना खत्म करवाया है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है। गुरुग्राम और नोएडा को पीछे छोड़ते हुए फरीदाबाद आने वाले समय में विकास के नए आयाम छूएगा। भारतीय जनता पार्टी से ग्रामीणों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी को विधानसभा में नुकसान उठाना पड़ा लेकिन इसकी भरपाई भी अब ग्रामीण ब्याज समेत पूरी करेंगे।
Previous articleकृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने खेतो में चलाए कृषि यंत्र…बोले अधिकारी हो जाएं सक्रिय
Next articleविधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here