गुरुग्राम,30 सितम्बर – भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी जनविरोधी पार्टी है जो धनकुबेरों के कल्याण के लिए तो बहुत कुछ करती है लेकिन समाज के गरीब, दबे-कुचले, किसान और कमेरे वर्ग की भलाई के लिए कुछ नहीं करती। और यदि कोई इनके लिए कुछ करना चाहता है और इनके जीवन में सुधार लाना चाहता है तो ये उसे जेल में डाल देते हैं। ये बात आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उस समय कहीं जब वे बादशाहपुर विधानसभा से आप प्रत्याशी बीरर सिंह राणा द्वारा गुरुगाम के सेक्टर 9 मार्किट में आयोजित रैली में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा में आप की सरकार बनी, तो देंगे मुफ्त बिजली
भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश के तहत मुझे जेल में डाल दिया। मुझे जेल में परेशान किया गया। मेरी दवा बन्द कर दी। उनका मकसद क्या था ये तो वही जानते होंगे, लेकिन मेरे उपर भगवान एवं जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया,मेरा क्या कसूर था? मेरा कसूर ये है कि मैंने दिल्ली वालों को 8 घण्टे के बजाए 24 घण्टे मुफ्त बिजली दी, सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया। आज आम आदमी मंहगाई से परेशान है अगर हरियाणा में आप की सरकार बनी, तो मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां बिजली महंगी है। फिर मुफ्त बिजली देने वाला चोर कैसे हो गया? दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं में सुधार के बाद 4 लाख बच्चों ने निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। इस अवसर पर गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल एवं गुरुग्राम विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. निशांत आनन्द भी उपस्थित थे