Home Entertainment पंचकूला के पिंजोर में बनेगी फिल्म सिटी…फिल्म निर्माताओं को सबसिडी देने के...

पंचकूला के पिंजोर में बनेगी फिल्म सिटी…फिल्म निर्माताओं को सबसिडी देने के लिए मांगे आवेदन

56
0
हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैड बिश्प के कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ओटीटी का मायाजाल का विमोचन किया और भारतीय चित्र साधना को 1 करोड़ रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की.सीएम ने  कहा कि फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म और मनोरंजन नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत पंचकूला के पिंजोर में फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी और इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।
हरियाणा का नाम अब एग्रीकल्चर में ही नहीं कल्चर में भी  प्रसिद्ध 
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का नाम अब एग्रीकल्चर में ही नहीं कल्चर में भी पूरे  विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। हरियाणा की भाषा, संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। पिंजोर में फिल्म सिटी के स्थापित होने से ना केवल हरियाणवी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से आह्वान किया कि वे पिंजोर में स्थातिप होने वाली फिल्म सिटी में अपने स्टूडियो स्थापित करें। पंचकूला में पिंजोर और पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के अलावा साथ लगते हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन उपलब्ध हैं।मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा फिल्म और मनोरंजन नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को सबसिडी प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये  हैं और आगामी 10 मार्च को गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में यह सबसिडी प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री ने भारतीय चित्र  साधना की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म जगत के माध्यम से समाज को संस्कारित करने के लिए हरियाणा सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फिल्मोत्सव गुरूग्राम, हिसार, करनाल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित  किए जाने चाहिए।
Previous articleभाकियू कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला… सभी किसान संग़ठनो को किया जाएगा एकजुट
Next articleकुरुक्षेत्र अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक…हरियाणा में चुनावी जीत की शुरुआत यहीं से करेंगे: AAP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here