पलवल : चन्द्रिका ( TSN)- महाराष्ट्र नांदेड़ में आयोजित हुई पैनकेक स्टॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा में पलवल जिले की पांच लड़कियों ने पदक प्राप्त किए हैं । खिलाड़ियों का पलवल पहुंचने पर अर्जुन स्पोर्ट्स अकादमी में जोरदार स्वागत किया गया।
अर्जुन स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक नरसिंह चौहान ने बताया कि पैनकेक लौट के रास्ते स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के नांदेड़ में 16 व 17 फरवरी को हुआ था ।इस प्रतियोगिता में उनकी अकादमी से 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया,जिसमें से पांच लड़कियों ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है । विजेताओं में चांदनी और चंचल ने स्वर्ण, शबनम, राधिका और अंतिम ने कांस्य पदक हासिल किए हैं। महिला खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन कर माता-पिता व अकादमी का नाम रोशन किया है। पैनकेक स्टॉल संगठन के मास्टर अनिल गॉड ने लड़कियों की इस जीत पर उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के सैकड़ो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों व आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया । खिलाड़ियों का पलवल पहुंचने पर अकादमी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों ने बताया कि वह स्पोर्ट्स के साथ-साथ पढ़ाई को भी समय देती है और महिलाओं को खेलों क़े प्रति जागरूक भी कर रहीं है।