हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)- प्रदेश में लगभग 28 – 29 हजार पदों की भर्ती का परिणाम आगामी 8 दिनों में घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के पिछले साढ़े 9 साल के कार्यकाल के दौरान की गई भर्तियों का आंकड़ा पिछली सरकार द्वारा 10 साल में की गई भर्तियों से कहीं अधिक है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ग्रुप-सी व डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया को सरल करते हुए सीईटी का प्रावधान लागू किया। सीईटी को लागू करने का लक्ष्य इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म करना और मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं का चयन करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 9 सालों में निजी क्षेत्र में 30 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं। प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है, परिणास्वरुप उद्योगों में भी वृद्धि हो रही है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। बड़े प्रदेशों में प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकार के समय प्रदेश की बिजली कंपनियों पर 31 हजार करोड़ रुपये का घाटा था। वर्तमान सरकार ने निरंतर प्रयास करते हुए इन कंपनियों को आज लाभांश की स्थिति में पहुंचाया है। यह पहली बार है कि हरियाणा की 2 बिजली कंपनियां आज ए प्लस कैटेगरी में आ गई हैं। हरियाणा में आज बिजली सरप्लस है और पिछले साढ़े 9 सालों में बिजली की दरों में कोई वृद्धि भी नहीं की गई है, यह बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के 5898 गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा, जिसके लिए टेंडर हो चुका है। इसके अलावा, उड़ीसा में स्थापित किए जा रहे पावर प्लांट से भी 800 मेगावाट बिजली हरियाणा को मिलने के लिए एमओयू किया गया है।