करनाल : चन्द्रिका ( TSN)- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने शुक्रवार को जींद में , हिसार ग्रामीण और शाम को करनाल और पानीपत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा काफी सफल रही, इसके बाद 28 जनवरी को जींद में बदलाव रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान पहुंचेंगे।
हरियाणा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल
डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि बदलाव रैली की तैयारियों को लेकर हरियाणा के हर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रैली का मकसद केवल भीड़ जुटना नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और नीतियों को हर गांव के व्यक्ति तक पहुंचना है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्कूल और कॉलेजों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की वजह से हरियाणा में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर पढ़ते अपराध के मामले में अब सिरसा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की 500 छात्रों ने एक गुमनाम पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा के मुख्यमंत्री, गवर्नर और होम मिनिस्टर को लिखा है। इस पत्र ने भाजपा सरकार के शासन की पोल खोल दी है।
हम एक मिशन पर है, हमारा मिशन साफ है
वहीं चित्रा और निर्मल सिंह के बारे में डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि उनकी मर्जी है किसी पार्टी में जा सकते हैं , हम एक मिशन पर है हमारा मिशन साफ है देश मे शिक्षा को लेकर आगे बढ़ना बेरोजगारी खत्म करना , जो पुराने धुरेन्द्र है उन्हें हराना आसान नही है लेकिन आम आदमी अपने मिशन पर कायम है।
हरियाणा में सबसे मजबूत आम आदमी पार्टी का संगठन
वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मैं राज्यसभा नही जा रहा हुं । वही तीन नाम केजरीवाल को बताए जिसमे आगे उनकी मर्जी है यह नाम है संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल जिनके नाम को लेकर चर्चा आगे है । उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे मजबूत आम आदमी पार्टी का संगठन है, गांव गांव में 21- 21 मेम्बर की हमारी कमेटी है ।हरियाणा में बदलाव हो रहा है और हरियाणा कि जनता अरविंद केजरीवाल जी साथ है ।