हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल ख़रब ने गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है ।खास बात ये हैं कि हरियाणा ने लगातार दूसरी बार महिला एकल में ये ख़िताब जीता है ।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया ये ऐलान
85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप गुवाहाटी में 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित की गई थी । बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल ख़रब ने वोमेन सिंगल्स में गोल्ड जीता है । यह जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने दी। उन्होंने बताया कि अनमोल खरब ने इस मेडल को जीत कर हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाया । हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह रिटायर्ड आईएएस ने भी इस पदक को जीतने पर अनमोल खरब को बधाई दी है ।वहीं एसोसिएशन ने अनमोल खरब को पाँच लाख रुपए देने का ऐलान भी किया है ।