Home Haryana 85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप में हरियाणा की अनमोल ख़रब ने जीता...

85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप में हरियाणा की अनमोल ख़रब ने जीता गोल्ड

50
0
हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)-85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी  अनमोल ख़रब ने  गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है ।खास बात ये हैं कि हरियाणा ने लगातार दूसरी बार  महिला एकल में ये ख़िताब जीता है ।
 हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया ये  ऐलान 
85th सीनियर नैशनल बैडमिण्टन चैंपियनशिप गुवाहाटी में 18 से 24 दिसंबर  तक आयोजित की गई थी । बैडमिंटन चैंपियनशिप  में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल ख़रब  ने वोमेन सिंगल्स में गोल्ड जीता है । यह जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने  दी। उन्होंने बताया कि अनमोल खरब ने इस मेडल को जीत कर हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाया । हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह रिटायर्ड आईएएस ने भी इस पदक को जीतने पर अनमोल खरब को बधाई दी है ।वहीं एसोसिएशन ने अनमोल खरब को पाँच लाख रुपए देने का ऐलान भी  किया है ।
Previous articleसुशासन दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को दी ये सौगाते
Next articleबदलाव यात्रा ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को उजागर करने का काम किया: डॉ. सुशील गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here