Home election Haryana Panchayat Election: इन 4 जिलों में मतदान जारी, जानिए कब आएंगे...

Haryana Panchayat Election: इन 4 जिलों में मतदान जारी, जानिए कब आएंगे नतीजे

90
0

हरियाणा (एकता): हरियाणा के चार जिलों में ब्लॉक समिति की 559 और जिला परिषद के 78 वार्डों की सीटों के लिए मतदान सुबह से जारी है। फरीदाबाद में जिला परिषद की 10, फतेहाबाद में 18, हिसार में 30 और पलवल में 20 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद ईवीएम को सुरक्षा के बीच जमा करवाया जाएगा। 27 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इस चुनाव में 9 लाख पांच हजार 416 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

जानिए हिसार में 11 बजे तक कितना मतदान

हिसार में 11 बजे तक 18.6 प्रतिशत मतदान हुआ। हांसी खंड द्वितीय में 21.7 प्रतिशत, हिसार सेकेंड में 21 प्रतिशत मतदान रहा। हिसार प्रथम में सबसे कम 10.4 प्रतिशत मतदान रहा।

फरीदाबाद में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

फरीदाबाद में अभी तक 19.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

फतेहाबाद में 11 बजे तक 93 हजार लोगों ने डाला वोट

फतेहाबाद में जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 11 बजे तक 93 हजार 134 लोग मतदान कर चुके थे।

फतेहाबाद में बनाए गए कुल 629 मतदान केंद्र

मतदान के लिए जिले में कुल 629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 55 संवेदनशील व 43 अति संवेदनशील गांव हैं। जहां पर एसपी आस्था मोदी की ओर से पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करवाई गई है। एसपी व सात डीएसपी के नेतृत्व में 2732 कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। 17 निरीक्षक, 124 सहायक निरीक्षक, 1300 हवलदार व सिपाही, 750 होमगार्ड, 50 पेट्रोलिंग पार्टियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

Previous articleएंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए 2 युवक
Next articleयहां पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, तस्वीरों में देखिए मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here