मुंबई (एकता): शिवा राजकुमार एक भारतीय अभिनेता और Television Anchor हैं जो मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई देते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘घोस्ट‘ (Ghost) का ट्रेलर रिव्यू हुआ। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में धमाल मचाया। अब अक्टूबर महीने में कई फिल्में रिलीज होगी। जिनमें से एक ‘घोस्ट‘ है। यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और डायलॉग्स से भरपूर है। सूत्रों के मुताबिक फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
धांसू अंदाज से लूटी अनुपम खेर ने महफिल
खास बात यह है कि इसमें हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर धांसू अंदाज में दिखाई दिए। उनकी एक्टिंग देख सब हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म ‘घोस्ट’ की देश में सुर्खियों में बनी हुई है। ट्रेलर देख फैंस के बीच खलबली मच गई। यह फिल्म इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मनाएगी। ‘घोस्ट’ के हिंदी वर्जन को जयंती लाल गड़ा का पेन मूवीज़ प्रेजेंट कर रहा है। फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शकों के मन में और जोश बढ़ गया है। इसका ट्रेलर रिव्यू ट्विटर यानी X पर नजर आ रहा है।
‘घोस्ट’ में रोल को लेकर जानिए क्या बोले अनुपम खेर
खास बात यह है कि इस फिल्म को हर भाषा तेलुगू, कन्नड़, तेलगू, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। Shiva Rajkumar की एक्टिंग भी काफी लोगों को पसंद आई। अनुपम खेर ने इस फिल्म को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा, ‘मेरी इतनी लंबी यात्रा में यह पहली बार है कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि इस फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही सुपरस्टार शिवा राजकुमार ने भी फिल्म को लेकर कहा कि ‘फैंस ने मुझे जो प्यार दिया है, मैं उसका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि फैंस को मेरा तोहफा है।
इस दिन रिलीज होगी ‘घोस्ट’
फिल्म ‘घोस्ट’ 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन श्रीनि ने किया हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है। यह एक व्यक्ति के न्याय की तलाश की कहानी बताती है। फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन ने सबको हैरान कर दिया है।