Home Ambala धान की खरीद शुरू होने के बाद किसानों ने किया धरना-प्रद+र्शन

धान की खरीद शुरू होने के बाद किसानों ने किया धरना-प्रद+र्शन

285
0

अंबाला (एकता): भारतीय किसान यूनियन भगत सिंह के पदाधिकारियों ने धान की खरीद शुरू होने के बाद किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर मार्केट कमेटी के बाहर धरना-प्रद+र्शन किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि ऑनलाइन के नाम पर धांधली की जा रही है और किसानों की जमीन को आढ़तियों और उनके यहां पर काम करने वाले मुंशी के नाम पर दर्ज किया गया है।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि अन्य जिलों के किसानों की जमीन को अंबाला में चढ़ाया जा रहा है। जब किसान फसल लेकर आता है तो उसे कहा जाता है कि उसकी जमीन पोर्टल पर नहीं चढ़ी हुई। साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने प्रति एकड़ 28 क्विंटल की खरीद करने की बात कही है।

Previous article‘Ghost’ ट्रेलर र‍िव्‍यू: एक्शन मोड में दिखे सुपरस्टार शिवा राजकुमार, Anupam Kher ने धांसू अंदाज से लूटी महफिल
Next articleयात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब कम समय में पूरा होगा दिल्ली से अंबाला का सफर, जानें कैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here