अंबाला (एकता): मीता वशिष्ठ एक भारतीय टेलीविजन, फिल्म और थिएटर अभिनेत्री हैं। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध अभिनेत्री को HFEP गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष बनाया है। दरअसल अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद से यह पद खाली था। उन्होंने हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति (एचएफईपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार मीता वशिष्ठ के पास फिल्म, टेलीविजन धारावाहिकों व थियेटर प्रस्तुतियों का 43 साल का अनुभव है। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मीता वशिष्ठ सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक सदस्य सचिव भी होंगे। गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में प्रशासनिक सचिव, पर्यटन विभाग, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट और राज्य सरकार के द्वारा नामित सात गैर-सरकारी सदस्य शामिल हैं।
हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। #Haryana #DIPRHaryana #MitaVashisht pic.twitter.com/nRCpexiC6N
— DPR Haryana (@DiprHaryana) September 12, 2023
मीता का पैतृक गांव है पानीपत का जाटल गांव
जानकारी के मुताबिक मीता वशिष्ठ का पैतृक गांव पानीपत का जाटल गांव है। वहां पर आज भी उनकी बनवाई हवेली है। उनके पिता भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मीता का जन्म पुणे में हुआ था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से साहित्य में पीजी किया हुआ है।