Home Entertainment बॉलीवुड अभिनेत्री Mita Vashisht को हरियाणा सरकार ने बनाया HFEP गवर्निंग काउंसिल...

बॉलीवुड अभिनेत्री Mita Vashisht को हरियाणा सरकार ने बनाया HFEP गवर्निंग काउंसिल की चेयरपर्सन, जानें क्यों

421
0

अंबाला (एकता): मीता वशिष्ठ एक भारतीय टेलीविजन, फिल्म और थिएटर अभिनेत्री हैं। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध अभिनेत्री को HFEP गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष बनाया है। दरअसल अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद से यह पद खाली था। उन्होंने हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति (एचएफईपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए उन्हें नियुक्त किया है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार मीता वशिष्ठ के पास फिल्म, टेलीविजन धारावाहिकों व थियेटर प्रस्तुतियों का 43 साल का अनुभव है। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मीता वशिष्ठ सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक  सदस्य सचिव भी होंगे। गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में प्रशासनिक सचिव, पर्यटन विभाग, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट और राज्य सरकार के द्वारा नामित सात गैर-सरकारी सदस्य शामिल हैं।

मीता का पैतृक गांव है पानीपत का जाटल गांव  

जानकारी के मुताबिक मीता वशिष्ठ का पैतृक गांव पानीपत का जाटल गांव है। वहां पर आज भी उनकी बनवाई हवेली है। उनके पिता भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मीता का जन्म पुणे में हुआ था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से साहित्य में पीजी किया हुआ है।

Previous article‘Hockey Wali Sarpanch’ के नाम से मशहूर नीरू यादव ने KBC में हॉट सीट पर जीते 6.80 लाख रुपए
Next articleअंबाला में डेंगू का बढ़ा ग्राफ: मरीजों की बढ़ी संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये खास अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here