Home Haryana फरीदाबाद के छात्रों ने रचा नया इतिहास, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में...

फरीदाबाद के छात्रों ने रचा नया इतिहास, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ स्कूल का नाम

95
0

फरीदाबाद (अंकुर कपूर): फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि संजय कॉलोनी स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दुनिया के सबसे छोटे कोड बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्कूल का नाम दर्ज कराया है। बता दें कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्राओं को जिला उपायुक्त ने सम्मानित किया। दरअसल स्कूल के छात्रों ने सबसे छोटा कोट बनाने का काम क्या है, जिससे लाइट अपने आप ही ऑन ऑफ हो जाएगी। इससे आने वाले समय में जहां बिजली की बचत हो सकती है, तो वही इसको भविष्य का आविष्कार माना जा रहा है।

इस कोड को बनाने वाले स्कूल के छात्रों को लगातार अब लोगों की शुभकामनाएं मिल रही है साथ ही उनकी तारीफ हो रही है। स्कूल के टीचर नवीन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जहां सेंसर कोड 2 पेज से अधिक बड़े थे, लेकिन अब छात्रों ने 4 शब्दों का सेंसर कोड बनाया है। ब्लड में सेंसर कोड लगा देने से बंद कमरे में लाइट खुद ही बंद हो जाएगी। जब आप कमरे में पहुंचेंगे तो खुद ही बिना स्विच के ही बल्ब चालू हो जाएगा।

विश्व में सबसे छोटा कोर्ट बनाने के लिए मॉडर्न बीपी भी स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ऐसे में अब इन बच्चों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। इसी को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र परमार ने कहा कि वह बच्चों को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। स्कूल हर बार बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनका हौसला बढ़ाने का काम करता है।

Previous articleअमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी: सबसे पवित्र और कठिन यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
Next articleबॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी पोर्शे, हैरान कर देंगे कार के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here