अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का माइक बंद हो गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री को संबोधन करने में काफी इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर बिजली अधिकारी की लापरवाही हुई तो सस्पेंड उसे किया जाए। लेकिन भाषण के दौरान माइक बंद होने का कारण साउंड चालक की गलती निकली। मुख्यमंत्री ने कहा कि साउंड वाले की 10 प्रतिशत पेमेंट कट की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई आरोपी होगा बक्शा नहीं जाएगा।