Home Hisar हिसार से अप्रैल माह में पांच राज्यो के लिए उड़ेगी उड़ाने…जल्द होगा...

हिसार से अप्रैल माह में पांच राज्यो के लिए उड़ेगी उड़ाने…जल्द होगा लैंडिंग ट्रायल शुरु

81
0
हिसार 6 मार्च —हिसार एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए को एटीएम जमा करवा दी गई है.इस सप्ताह में लाइसेंस मिलने की संभावना है.हिसार एयर पोर्ट पर साथ बनाया जाएगा।हिसार लाइसेंस के लिए एक सप्ताह का समय लग सकता है.हिसार एयरपोर्ट से पांच स्थानों पर उड़ानें शुरू करने की योजना है।इसमें आयोध्या, जम्मू , जयपुर, दिल्ली अहमदाबाद के लिए उडाने भरी गई.लाइससैंस मिलने के लिए बाद लैंडिंग ट्रायल जल्द से जल्द शुरु कराया जाएगा।एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।नागरिक उड्डयन से  संबंधित  आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए जोर दिया गया है।
बता दें कि  हिसार एयरपोर्ट से छह कार्य किए जाएगे। जिसमें डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ेगी, एयरोस्पेस से जुडे हिस्से बनाने,पायलेटो की ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा, एविएशन यूनिव स्ट्री बनाई जाएगी जहाजों की मेटीनेस की जाएगी। इससे पहले कई आपत्ति थी उन्हें दूर कर लिया गया है। हरियाणा सरकार का फलाइटस के लिए भारत सरकार एविशन एयरलाइंस के साथ समझौता हो चुका है।
हिसार में वायु सेना,एक्सप्रेस  वे पर उतार चुकी है जेट विमान 
उल्लेखनीय है कि हिसार में वायु सेना एकसप्रेस वे पर जेट विमान उतार चुकी है.पीएम नरेंद्र मोदी हिसार में रैली में आए थे,यहां एयरपोर्ट पर वायु सेना का हवाई जहाज उतारा गया था। नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज पर नए रनवे पर उतरने वाला पहला विमान  था इससे पहले कोई बड़ा विमान नहीं उतारा गया था। अब दोबारा से प्रधानमंत्री बुलाने की योजना है सीएम नायब सैनी भी कह चुके है कि एयरपोर्ट की टर्मिनल की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का बुलाया जाएगा। दस हजार फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है यह ऐरयपोर्ट (एकड भूमि पर तैयार किया गया है। मंत्री विपुल गोयल ने   हिसार से सालासर, खाटू श्याम हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए राजस्थान सरकार से बातचीत कर सीकर में स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here