Home Haryana दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी प्रतिक्रिया

11
0
करनाल, 8 फरवरी – दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्योंकि नतीजे अभी पूर्ण रूप से घोषित नहीं हुए हैं. अभी मतगणना जारी है, लेकिन अब तक की स्थिति से साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से दिल्ली की जनता त्रस्त थी. उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास किया है।
दिल्ली की त्रस्त जनता ने वोट की चोट से दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि  जिस प्रकार से दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताकर पूर्ण बहुमत से जिताया है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के लोगो को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी और दिल्ली को प्रगति की ओर लेजाया जाएगा।मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस अपना खाता खोल नहीं पाई है क्योंकि कांग्रेस ने जनता पर से अपना विश्वास खो दिया है, यह बात पीएम  मोदी  ने पहले ही साफ कर दी थी। अगले आने वाले समय में जो बाकी बचे दो तीन प्रांतों से भी कांग्रेस का खाता साफ हो जाएगा।
वहीं पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल पर मनोहर लाल खट्टर ने  कहा कि केजरीवाल हमेशा से ही झूठ बोलते आए हैं और बार-बार झूठ बोलने के नतीजे का कारण उनके सामने है। जनता को एक बार झुठलाया जा सकता है बार-बार नहीं। वह झूठ बोलते थे फिर माफी मांग लेते थे कि मैं यह काम नहीं कर पाया लेकिन बार-बार ऐसा नहीं चलता।
Previous articleज्योतिसर में माथा टेकने पहुंचे सीएम नायब सैनी..दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर जताई खुशी
Next articleतेंदुआ से जिले के तीन गाँवों में दहशत… लोग अपने घरों में हुए कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here