कुरुक्षेत्र,8 फरवरी -गीता की प्राक्कट्य स्थली ज्योतिसर में माथा टेकने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आपदा सरकार को ना सिर्फ चलता किया है, अपितु पीएम मोदी की नीतियों पर भी मोहर लगाई है.सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल को पानी पी पीकर कोसा व कहा कि अपनी कमियां छुपाने के लिए हरियाणा पर आरोप लगाए क्योंकि वह अपने आरोप दूसरों पर डालने के लिए माहिर हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस व केजरीवाल एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं.
अरविन्द केजरीवाल पर लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री सैनी ने आरोप लगाया कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को नशे में धकेला व भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघी.उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को गंदा पानी पीने पर मजबूर किया. बेहतर मेडिकल सुविधाओं की जगह जनता अच्छे इलाज व शिक्षा से भी वंचित रही.उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों की झड़ी लगा देगी.