Home Haryana शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सीएम नायाब सैनी ने कहा...

शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सीएम नायाब सैनी ने कहा ये

7
0
9 दिसंबर,  कुरुक्षेत्र— मुख्यमंत्री  नायब सैनी ने कहा कि जब भी पीएम हरियाणा में आए हैं, हरियाणा में हमेशा जोश देखने को मिला है, पिछली बार जब पानीपत आए थे तब भी उन्होंने आह्वान किया था बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का , उससे तमाम बेटियां उस आह्वान से  बची हैं , बेटियां किसी के ऊपर निर्भर नहीं हैं, वो आत्मनिर्भर हैं,  हमारी सरकार ने बेटियों के हित में काम किया है, आज दूसरी योजना की शुरुआत करने पानीपत में पीएम आ रहे हैं, उस योजना का लाभ महिलाओं मिलेगा, रोजगार का साधन खड़ा होगा , हमारी महिलाएं सशक्त होंगी, वो आज सखी बीमा योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने 10 सालों में  किसानों के हित में किए  मजबूत काम 
वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सीएम नायाब सैनी ने कहा कि पीएम  मोदी  ने 10 सालों में  किसानों के हित में मजबूत काम किए हैं, चाहे MSP देने की बात हो, चाहे फसल की सुरक्षा की बात हो, लगातार मजबूत और सशक्त करने का काम किसानों को पीएम मोदी की सरकार कर रही है, किसानों के खर्चे कम हो और उनकी आय बढ़े , और किसान मजबूत हो, उसके लिए सरकार काम कर रही है, ये पहली बार है जब कोई सरकार किसानों के लिए इतने काम कर रही है, जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं,चाहे वो कांग्रेस है या अन्य दल है उन्हें अपने गरेबान में झांकना चाहिए , तब दूसरे के ऊपर उंगली उठानी चाहिए, किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है ये सरकार। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की तरफ से हार की जिम्मेदारी लेने पर कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी देरी से ली है।
Previous articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन
Next articleकिसानों का दिल्ली जाने का तरीका उचित नही, प्रदर्शनकारी तरीके ना अपनाए किसान-मनोहरलाल खट्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here