Home Haryana अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 5 दिसंबर से.. लगभग एक सप्ताह रहेंगे कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 5 दिसंबर से.. लगभग एक सप्ताह रहेंगे कार्यक्रम

17
0
कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर –धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक  आयोजित होगा. गीता मनीषी  स्वामी ज्ञाननंद ने कहा की लगभग एक सप्ताह के गीता महोत्सव के कार्यक्रम रहेंगे.आगामी 5 दिसंबर को समारोह विधिवत्त शुभारंभ होगा,इसमें गीता यज्ञ होगा, गीता पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा.
गीता मनीषी के मुताबिक इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव सेमिनार में पर्यावरण शुद्धि पर चर्चा रहेगी इसके अतिरिक्त पूरे विश्व में विश्व  बंधुत्व की दृष्टि से अनेक देशों के स्कॉलर तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे ,स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के अनुसार इस बार गीता महोत्सव में पहली बार पौराणिक तीर्थ,  शक्तिपीठ और मंदिरों के मुख्य सेवा अधिकारी जिनमे चारों धामों शक्तिपीठ, ज्योतिर्लिंग  उनके मुख्य सेवा अधिकारियों को  एक साथ गीता महोत्सव में आमंत्रित किया गया है.
18000 स्कूली बच्चों करेंगे गीता श्लोक का उच्चारण
स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के अनुसार पूरे देश का सनातन गौरव एक साथ एक मंच पर गीता महोत्सव में दिखाई देगा. 9 दिसंबर को देशभर के प्रबुद्ध संत संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे. 11 दिसम्बर को 18000 स्कूली बच्चों द्वारा गीता श्लोक को उच्चारण रहेगा शाम के वक्त दीपदान होगा. सनातन गौरव विश्व के सामने एक साथ आएगा जब1 मिनट गीता के नाम होगा जिसमें लाखो लोग जुड़ेंगे जबकि इसमें पिछले साल जहां 75000 बच्चे एक साथ ऑनलाइन जुड़े थे गीता ज्ञान संस्थान मे एक  अमृत कुंड स्थापित किया गया है. गीता जयंती महोत्सव के दौरान इसका विधिवत शुभारंभ भी होगा. जिसमे देश भर के पवित्र पौराणिक सरोवरो नदियों का जल इसमें समाहित किया जायेगा
Previous articleकरनाल पुलिस अधीक्षक ने दी हिदायत…ठंड व कोहरे में सावधानी बरतें वाहन चालक
Next articleबाल दिवस पर राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय पहुंचे करनाल स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्त केंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here