Home Sonipat जॉर्डन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर सोनीपत की छोरी...

जॉर्डन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर सोनीपत की छोरी ने किया कमाल

85
0
24 अगस्त, सोनीपत  : हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती पर लगातार देश का डंका बजा रहे हैं,.हरियाणा के युवा पहलवान विदेशी धरती पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, हाल में जॉर्डन में आयोजित U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोनीपत के सेक्टर 23 की रहने वाली पहलवान काजल ने 69 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया  है। वही गोल्ड जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि सोनीपत के गांव लाठ  सेक्टर 23 की रहने वाली काजल के चाचा कृष्ण पहलवानी करते थे और 7 साल की उम्र से ही काजल को चाचा को देखते हुए पहलवानी करने का जनून हो गया, जिसके बाद काजल आपने चाचा से पहलवानी के गुर सीखने लग गई और अब काजल विदेशी धरती पर देश के तिरंगे का मान सम्मान बढ़ा रही है.  परिवार के सभी सदस्यों का कहना है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा मेहनत काजल ने करके दिखाई है. अब सोनीपत पहुंचने पर काजल का जोरदार स्वागत किया जाएगा. काजल की मां बबीता का कहना है कि काजल को चूरमा पसंद है और उसे वहीं खिलाया जाएगा. वहीं उनके गुरु और चाचा कृष्ण का कहना है कि अब काजल को 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी करवाई जाएगी।
बता दे कि काजल की  उम्र 17 साल है और वह अभी तक 16 बार ही भारत केसरी, दो दो बार हरियाणा और दिल्ली केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वही काजल के अंतराष्ट्रीय मेडल की तालिका भी अब लंबी होती जा रही है, काजल अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आपने चाचा और गुरु को दे रही है, काजल का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here