Home Haryana बच्चों की हुई दर्दनाक मौ.त…कुत्तों ने बुरी तरह नोचा 10 साल के...

बच्चों की हुई दर्दनाक मौ.त…कुत्तों ने बुरी तरह नोचा 10 साल के बच्चे को

13
0
करनाल, 3 फरवरी – घटना करनाल के घरौंडा हलके के शेखपुरा खालसा गांव की है, जहां पर कुत्तों ने एक 10 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला.जिससे बच्चे की मौ.त हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा कटी पतंग को पकड़ने के लिए खेतों में गया था वहां पर 10 से 12 कुत्तों ने उसे बच्चों को घेर लिया। जब बच्चा काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको ढूंढने के लिए खेतों में पहुंचे ,वहां पर कई कुत्ते बच्चे को नोचते हुए मिले। सर और टांगों को कुत्तों ने बुरी तरह से नोच डाला था। यह मौहोल बड़ा ही दहशत भरा था।
प्रशासन से लगाई गुहार  समस्या का करे  समाधान 
घरौंडा थाना पुलिस जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तमाम जानकारियां जुटाने के बाद बच्चों के श.व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा खालसा गांव का 10 वर्षीय बच्चा पतंग ढूंढने के लिए खेतों की तरफ चला गया जहां पर कुत्तों ने घेर कर उसे नोच डाला जिससे बच्चे की मौत हो गई।गांव के सरपंच हँसवीर ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव दहशत के माहौल में है. उन्होंने बताया कि प्रशासन से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। पहले भी भैंस 4-5 कटडों को कुत्तों ने नोच डाला था।
Previous articleबीडीपीओ कार्यालय में हुए करोड़ों के घोटाले में मशीन से साढ़े तीन घंटे में गिने गए बरामद नोट
Next articleअंबाला कैंट बस स्टैंड, राज्य का पहला बस स्टैंड,जहां 5 रुपए में मिलता है भर पेट खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here