हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)- हरियाणा में रबी की फसल की खरीद शुरू हो गई है। जिसको लेकर किसानों का बल्लबगढ़ अनाज मंडी में तांता लगा हुआ है। किसान अपनी फसलों को लेकर बल्लबगढ़ अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं और सरकार की एमएसपी खरीद से वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
किसानों का कहना है कि वह अपनी फसल को प्राइवेट रेट से बेचते हैं तो उन्हें कम पैसा मिलता है, लेकिन सरकार उनकी फसल को एमएसपी रेट यानी की 5650 पर खरीद रही है।जिससे उनका काफी फायदा हो रहा है और वैसे बेहद खुश है। किसान चंद्रपाल का कहना है कि अगर वे लोग अपनी फसल को प्राइवेट दामों पर बेचते हैं तो प्राइवेट दुकानदार अपनी मनमर्जी चला कर मन माने रेट देते हैं,लेकिन सरकार की एमएसपी पॉलिसी से उनको काफी फायदा पहुंचा है। सरकार उनकी फसल को अच्छे दामों में खरीद रही है।मार्केट सीकेरेटरी इन्दरपाल का कहना है कि सुबह से अब तक 12 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। अभी किसान लगातार पहुंच रहे है और ज़्यादा से ज़्यादा फ़सलो को लेकर मंडी में आ रहे है।