रोहतक : चन्द्रिका ( TSN)- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोहतक व आसपास के क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। रोहतक अब सीधा अयोध्या से जुड़ गया है और श्रद्धालु आसानी से रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। जिसके लिए बठिंडा से मालदा टाउन के लिए फरक्का एक्सप्रेस चलाई गई है। जिसका रोहतक और बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव है।
सांसद बोले मिल का पत्थर साबित होगी ये ट्रेन
आज इस ट्रेन को रोहतक लोकसभा से भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी इस ट्रेन से यात्रा की। उन्होंने कहा कि 500 साल की लड़ाई के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं और ऐसे में यह ट्रेन की सौगात मिलना एक मील का पत्थर साबित होगी। अब आसानी से श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी किया । उन्होंने कहा कि जो राम लाल को राजनीतिक विषय बनाने का आरोप लगाते हैं वे राम भक्त नहीं है। वही इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी कहा कि हमने मुगलो, अंग्रेज व कांग्रेसियों से लड़ाई लड़ कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने में जीत हासिल की है। वे यह ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं।