पलवल : चन्द्रिका (TSN)-आम आदमी पार्टी के पंजाब सरकार में चैयरमेन और पलवल विधानसभा के प्रभारी नवजोत सिंह जर्क ने पलवल जिला कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.इसके बाद प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की विपक्षी दलों को एसवाईएल का मुद्दा केवल चुनावों के समय ध्यान आता है,आने वाले समय में हरियाणा में आप की सरकार होगी और पंजाब और हरियाणा की दोनों सरकारें मिल बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लेंगी। इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व् पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर रावत के अलावा जिला इकाई के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अरविन्द केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है भाजपा
नवजोत सिंह ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी के शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल को नहीं पचा पाई इसलिए मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल में डाल दिया और अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है लेकिन जनता आम आदमी पार्टी की गारंटी से खुश है और जनता को ही वोट डालने हैं, इसलिए इनकी तानाशाही का जबाब जनता देगी और आने वाले समय में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
आप नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा ये
हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर गए निर्मल सिंह, चित्रा सरवारा और अशोक तंवर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की पहले भी वो किसी और दल से आए थे, फिर किसी और दल में चले गए. नेताओं के आने चले जाने से कुछ नहीं होता, जनता आम आदमी पार्टी से रोजाना जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि 28 तारीख को जींद में होने वाली रैली हरियाणा के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सम्बोधित करेंगे।