Home Entertainment शादी के बाद पहला New Year सेलिब्रेट करने निकले Newly Married Couple…...

शादी के बाद पहला New Year सेलिब्रेट करने निकले Newly Married Couple… एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक से बटोरी लाइमलाइट

114
0

मुंबई (एकता): बॉलीवुड के काफी Celebrities ऐसे हैं जो शादी के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं। इनमें से एक Newly Married Couple रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम भी शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं रवाना हुए हैं। हाल ही में वह आज दोनों Mumbai Airport पर स्पॉट हुए। वह काफी कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक इन दिनों वह अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि कपल ने 29 नवंबर को मणिपुर में एक ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे। तब से ही वह दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स बने हुए हैं। आज जैसे ही वह दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो सब लोग उन्हें देखते ही रह गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rita Laishram Lee (@laishramlee)

जानें न्यू ईयर वेकेशन पर कहां रवाना हुआ कपल   

Newly Married Couple रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर रवाना हुए हैं। वह दोनों काफी डैशिंग लुक में दिखे। कपल ने खूब लाइमलाइट बटोरी। लिन पेस्टल ग्रीन कलर की शर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट के साथ नजर आई। अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए लिन ने ब्राउन कलर टोट बैग कैरी किया था। दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे थे।

पति रणदीप के लिए दिखाया केयरिंग नेचर

एयरपोर्ट पर लोगों ने रणदीप की पत्नी लिन का जब केयरिंग नेचर देखा तो उन्हें काफी अच्छा लगा। बस इसी चीज़ ने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल वह एयरपोर्ट पर अपने हसबैंड के बालों को सही करते हुए नजर आईं। उन्होंने पैप्स के लिए कई पोज भी दिए।


जानिए कौन है लिन लैशराम?

बता दें कि लिन लैशराम एक अभिनेत्री, मॉडल और Businesswomen हैं। वह मणिपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपने करियर में रैंप वॉक कर मॉडलिंग इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई हुई है। उन्होंने 2008 में मिस नॉर्थ ईस्ट कंप्टीशन में फर्स्ट रनर-अप की पोजिशन हासिल की।


https://thesummernews.in/

Previous articleगांव भिडूकी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा..विधायक जगदीश नायर ने की शिरकत, लोगों ने उठाया लाभ
Next articleगरीब परिवारों को पहले ही नहीं मिल रहा राशन, अब डिपो संचालक भी हड़ताल की तैयार में : अनुराग ढांडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here