पलवल : चन्द्रिका ( TSN)- होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव भिडूकी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने शिरकत की।
यात्रा को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
इस अवसर पर उज्जवला योजना के 2 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा भेट किया गया। कैंप में 35 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाइयां प्रदान की गई। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र और राशन कार्ड में त्रुटियों को ठीक किया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच शशि बाला तेवतिया भी मौजूद थी । हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। जिससे आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। विकसित भारत यात्रा के दौरान रथ यात्रा गांव गांव आकर लोगों की समस्याओं को समाधान कर रही है। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारा देश विश्व भर में विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा और आर्थिक तौर पर सशक्त भारत बनेगा। विकसित भारत यात्रा के नोडल अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।