Home Crime गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या मामले में अनिल विज ने विपक्ष पर उठाए...

गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या मामले में अनिल विज ने विपक्ष पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

139
0

अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए प्रयागराज में पेशी पर ले जाते समय  गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या मामले में विपक्ष पर उठाए सवाल। मीडिया सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि वाह रे विपक्ष…. जब अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर हुआ तो विपक्ष ने कहा कि उनको शूट क्यों किया। जब अतीक और अशरफ को गोली मारी गई और पुलिस वालों ने हमलावरों को पकड़ लिया तो विपक्षी नेता कह रहे हैं कि पुलिस ने गोली क्यों नहीं मारी। उन्होंने विपक्ष पर सवाल भी खड़े किए।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद वहां पर लगातार क्रांइम कम हो रहा है। साथ ही क्रीमनल भी अब क्राइम करने से डरने लगे हैं। पहले अतीक के बेटे व असद व उसके सहयोगी गुलाम का पुलिस द्वारा इनकाउंटर किया गया। अब अतीक व अशरफ को किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिए। इस घटना पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।

Previous articleअनाज मंडी में चाय के खोखे में लगी भीषण आग: पलभर में उठा गुबार उठा, 3200 गेहूं जलकर खाक
Next articleअंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया से मिलने अस्पताल पहुंचे CM खट्टर, स्वास्थ्य का जाना हाल-चाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here