अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए प्रयागराज में पेशी पर ले जाते समय गैंगस्टर अतीक-अशरफ की हत्या मामले में विपक्ष पर उठाए सवाल। मीडिया सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि वाह रे विपक्ष…. जब अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर हुआ तो विपक्ष ने कहा कि उनको शूट क्यों किया। जब अतीक और अशरफ को गोली मारी गई और पुलिस वालों ने हमलावरों को पकड़ लिया तो विपक्षी नेता कह रहे हैं कि पुलिस ने गोली क्यों नहीं मारी। उन्होंने विपक्ष पर सवाल भी खड़े किए।
*अतीक-अशरफ मर्डर में अनिल विज की एंट्री:* बोले- वाह रे विपक्ष; पुलिस ने हमलावरों को पकड़ा, अब कह रहे हैं गोलियां क्यों नहीं मारी https://t.co/GNFyguBykN pic.twitter.com/J05S3aIoGk
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 16, 2023
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद वहां पर लगातार क्रांइम कम हो रहा है। साथ ही क्रीमनल भी अब क्राइम करने से डरने लगे हैं। पहले अतीक के बेटे व असद व उसके सहयोगी गुलाम का पुलिस द्वारा इनकाउंटर किया गया। अब अतीक व अशरफ को किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिए। इस घटना पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।