जींद (एकता): हरियाणा के जींद जिले में उस समय अफरातफरी मच गई जब सफीदों की नई अनाज मंडी में चाय के खोखे में अचानक भीषण आग लगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस घटना से दुकानों के बाहर लगे हजारों गेहूं के कट्टे व आठ बारदाने की गांठें आग में जलकर राख हो गई।
गनीमत यह रही कि इस घटना से किसी को कोई जानि नुकसान नहीं हुआ। इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने का कारण खोखे के ऊपर से जा रही एक बिजली की तार में शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
इस घटना में कंपनी के 2200 कट्टे, हनवंत राय सतनारायण के 600 कट्टे व नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी के 400 कट्टे गेंहू के जलकर खाक हो गए। वहीं लांबा ट्रेडिंग कंपनी की 4 गांठ व नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी की 2 गांठ बारदाने की भी आग की भेंट चढ़ गई।