कैथल (अंकुर कपूर): हरियाणा के कैथल जिले के गांव बड़सीकरी खुर्द में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पति, सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। विवाहिता का पति करनाल में हेड कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत हैं।
परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी मार्च 2020 में हुई थी। उसका 2 साल का बेटा है। ससुराल पक्ष के लोग उसे काफी परेशान करते हैं। उसके पति बलवान ने कई बार गाड़ी की मांग भी की थी इस पर उसने आश्वासन दिया कि वह इसको कुछ समय के बाद पूरी करेंगे। सोमवार रात को ही बेटी का फोन आया था वह उसे लेकर जाए।
मंगलवार सुबह उनके पास फोन आया कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कलायत डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।