यमुनानगर (अंकुर कपूर): हरियाणा के यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल व हमीदा पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई जा रही है। सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि हमीदा पुलिस चौकी के इंचार्ज शमशेर राणा, लखविंदर, व एएनसी के सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल, सतीश, रणबीर की टीम को सूचना मिली कि दो युवक आनंद कॉलोनी में स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं।
गुप्त सूचना के उनकी टीम ने आनंद कॉलोनी में जाकर रेड की और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच जोगेश शर्मा को बुलाया गया। मौके से पुराना हमीदा निवासी साहिल चौधरी व मोसिन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साहिल के पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई जबकि आरोपी मुन्ना के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपी करीब डेढ़ साल से नशे का सप्लाई करने काम कर रहे हैं। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपियों की प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी यदि कोई नशे से तो पड़ी बनाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।