यमुनानगर (अंकुर): यमुनानगर के हमीदा हमीदा क्षेत्र में बुलेट के खाली सिक्के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले में जनता से संज्ञान लेते हुए बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया और क्षेत्र की जांच की जा रही है। बता दें कि यह सिक्के खड्डा कॉलोनी में एक प्लॉट पर मिट्टी में एक कट्टे में करीब 32 किलो वजन के मिले हैं।
हैरानी की बात यह है कि इन सिक्कों से बच्चे खेल रहे थे, जब बच्चों ने वहां पड़ा कट्टा साइड में करने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया। तभी उन्होंने इसे संदिग्ध समझा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जब देखा तो वहां हजारों की संख्या में उस कट्टे में बुलेट के खाली सिक्के बरामद हुए। जिन्हें बरामद कर पुलिस ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और मामले को गंभीर लेते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया। हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि हिसार से आया बम निरोधक दस्ता मौके सहित पूरे क्षेत्र की जांच कर रहा है।
सीनियर साइंटिफिक अधिकारी के नेतृत्व में यह जांच की जा रही है कि आखिर इतनी भारी संख्या में बुलेट के यह सिक्के यहां कैसे पहुंचे क्या किसी तरह की कोई बड़ी साजिश को रचने की कोशिश नहीं की जा रही। हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूरे क्षेत्र की गहनता से जांच की जाएगी। फिलहाल देखना होगा इस जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आएगा, क्योंकि बताया जा रहा है कि इस सिक्कों की संख्या 5 से 6000 के करीब है, जिसका वजन करीब 32 किलो है। आखिर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का क्या इस्तेमाल किया जाना था यह जांच का विषय है।