Home Haryana एक बार फिर चर्चा में IAS अशोक खेमका, ट्वीट के जरिए छलका...

एक बार फिर चर्चा में IAS अशोक खेमका, ट्वीट के जरिए छलका दर्द

114
0

हिसार: आईएएस ने एक बार फिर से अपनी पीड़ा ट्वीट के माध्यम से जगजाहिर की है। आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट कर लिखा कि भ्रष्ट अधिकारियों का सफाया खरपतवार की तरह होना चाहिए। ये खरपतवार की तरह बढ़ते हैं और ईमानदार लोगों का गला घोंटते हैं। बता दें कि आईएएस अशोक खेमका की सर्विस के दौरान 54 तबादले हो चुके हैं। वह ट्वीट के माध्यम से सिस्टम पर निशाना साधते आ रहे हैं।

दो आईएएस के बीच विवाद

आईएएस अशोक खेमका और आईएएस संजीव वर्मा के बीच इन दिनों हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉपोर्रेशन की नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा है। पहले खेमका ने ट्वीट किया था कि भ्रष्ट और बेइमानों का गैंग बन गया है, लेकिन अंत में सच चमकेगा। तब इसके जवाब में संजीव वर्मा ने ट्वीट किया कि जांच से भागने वाले अब सत्य की दुहाई देने लगे हैं, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।

Previous articleअंबाला छावनी में गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
Next articleदिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली पर जानिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here