Home Haryana हथीन ब्लॉक पंचायत समिति सदस्यों ने जिला उपायुक्त को चेयरमैन के खिलाफ...

हथीन ब्लॉक पंचायत समिति सदस्यों ने जिला उपायुक्त को चेयरमैन के खिलाफ दी शिकायत

10
0
पलवल, 18 मार्च-पलवल जिले के हथीन ब्लॉक के पंचायत समिति सदस्यों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि हथीन ब्लॉक में चेयरमैन द्वारा अनेकों घोटाले किए गए हैं,लेकिन खंड विकास पंचायत अधिकारी विपक्ष के सदस्यों को दरकिनार कर चेयरमैन को बचाने में लगे हुए हैं जो विपक्ष के बहुमत से ज्यादा सदस्यों की आवाज को दबा रहे हैं। इसी को लेकर करीब डेढ़ दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत दी है जिसपर जिला उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।
पंचायत समिति सदस्यों ने लगाए ये आरोप
पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उनकी मीटिंग थी जिसमें खंड विकास पंचायत अधिकारी ने केवल ग्यारह सदस्यों के हस्ताक्षर कराए. जबकि हथीन ब्लॉक में कुल 30 सदस्य हैं.उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है,पिछली मीटिंग में भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने इसी तरह किया था. उन्होंने बताया कि हथीन ब्लॉक में चेयरमैन द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले किए हुए हैं. प्रत्येक वर्ड में हड्डा रोड़ी, श्मशान घाट दुकानों के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले हैं,जिसके चलते विपक्ष के सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं कराए जाते। जिसको लेकर आज जिला उपायुक्त को लिखित में शिकायत दी है कि चेयरमैन के पक्ष के केवल 11 सदस्यों के हस्ताक्षर मीटिंग में कराए जाते है बल्कि बचे हुए सभी सदस्य चेयरमैन के खिलाफ अपनी बात रखना चाहते है,जिसको खंड विकास पंचायत अधिकारी नहीं रखने दे रहे है। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा जिला उपायुक्त को दी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अब जिला उपायुक्त ने अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
Previous articleकरनाल पहुंची हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष..बाल भवन का किया निरीक्षण
Next articleकुरुक्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..सरस्वती नदी के किनारे से हटाए गए अवैध कब्जे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here