13 जनवरी, सोनीपत –एमएसपी गारंटी कानून के साथ साथ कई मांगों को लेकर पंजाब से किसान दिल्ली कूच करने में असफल रहे हैं और किसानों का आंदोलन पंजाब और हरियाणा को सीमाओं पर लगातार जारी है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और हरियाणा सरकार किसानों को पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली नहीं जाने दे रही है, लेकिन अब हरियाणा में किसान आंदोलन को तेज करने की जुगत दिखाई दे रही है और आज सोनीपत से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने के लिए खनौरी बॉर्डर रवाना हो गया।
किसान आंदोलन पार्ट एक के दौरान हरियाणा के किसानों ने दिल्ली सीमाओं पर डटकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन अब किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान संगठनों की भूमिका पर कई बार पंजाब के किसान संगठनों ने सवालिया निशान उठाए और सबके सामने है कि हरियाणा पुलिस के पुख्ता इंतजामो के चलते किसानों को हरियाणा और पंजाब की सीमाओं से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने ने दिया ,जिसके बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू किया तो हरियाणा में भी किसान आंदोलन में तेजी देखने को मिल रही है और आज सोनीपत से भी किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने के लिए खनौरी बॉर्डर पर रवाना हो गया.
किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून के साथ कई अन्य मांगों को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और सरकार ने कोई भी बातचीत नहीं की है.हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों को बांटने का काम किया लेकिन हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हम एक है और पूरे देश का किसान इस आंदोलन का हिस्सा है लेकिन सरकार हमारी अनदेखी कर रही है. आज हम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने खनौरी बॉर्डर पर जायेंगे और किसान आंदोलन की रणनीति पर बात करेंगे।