Home Ambala अंबाला मे छाया घना कोहरा..विजिबिल्टी हुई बहुत कम, धीमी पड़ी वाहनों...

अंबाला मे छाया घना कोहरा..विजिबिल्टी हुई बहुत कम, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार

14
0
अम्बाला, 9 जनवरी –अंबाला मे आज फिर घना कोहरा छाया रहा,जिससे विजिबिल्टी बहुत कम हो गई.इस  कारण लोगो को आने जाने मे भी काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा काम करने वाले लोगो को परेशानी हुई. उनका कहना हैं कि वे सुबह से ही काम पर आये हुए हैं लेकिन कोहरे के कारण काम नहीं हो पा रहा हैं.यही हाल रोड पर चलने वाले वाहनो का हैं. वाहन चालको को अपने वाहनो की लाइटे जलाकर धीरे धीरे वाहन चलाने पड़ रहे हैं ! सड़को पर खासकर हाइवे पर वाहनो को रेंगते हुए देखा गया ! लोग  अलाव का सहारा लेते हुए भी दिखे.
अल सुबह से ही घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया. कोहरे मे आगे का रास्ता नज़र ही नहीं आ रहा था. लोग घरों मे फिर से दुबकने को मजबूर हो गए ! जयपुर से बस द्वारा अंबाला पहुंचा एक युवक का कहना हैं कि रास्ते मे काफी कोहरा था जिस कारण बस आहिस्ता चल रही थी. साथ ही अंबाला मे कोहरा बहुत हैं और ठण्ड भी बहुत हैं ! वही काम पर जा रहे लोगो का कहना हैं कि सुबह से ही काफी कोहरा हैं जिस कारण उन्हें काम करने मे काफी परेशानी हो रही हैं ! उन्होंने कहा कि वे अलाव का सहारा व गर्म कपड़े पहन कर ठण्ड से बचाव कर रहे हैं !
Previous articleअम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस दिन होगी अग्निवीरों की भर्ती
Next articleबाडीमाजरा पुल के पास यमुना नहर में मिला व्यक्ति का शव…इलाके में फैली सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here